जौनपुर/केराकत..अध्यक्ष नीरज यादव पहलवान वरिष्ठ समाजवादी नेता तडके जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह घायल

0
0

केराकत जौनपुर….

 

केराकत थाना क्षेत्र के गोबरा गाँव के प्रधानपति एवं केराकत विधानसभा सभा अध्यक्ष नीरज यादव पहलवान वरिष्ठ समाजवादी नेता तडके जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह घायल हो गए गाँव वालों के शोर मचाने पर जानवर उनको छोड़ कर जंगल की तरह भागा गांव वालो ने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत लाए गए जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

गोमती नदी के किनारे गांव जवार मे भय का माहौल है कल दिनांक28.12.2020.को उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से गाँव वालों को सतर्क रहने की अपील भी कि कल शाम को ही विपुल नाम के ब्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया स्थानिय लोगों को साहस और सतर्कता से जुटे हैं और तलाश में जुटे रहस्यमयी जानवर लोगों को काट कर जंगल की तरह गायब हो जा रहा है वन विभाग की पुरी टीम कि खोज विन के बाद आखिर कार सफलता मिल ही गया गाँव और वनविभाग टीम के सहयोग से उसे मार गिराया गया ।

 

संवददाता सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें