केराकत जौनपुर…….
खुज्जी मोड़ से मारिकपुर होते हुए हिमामपुर ग्राम सभा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निरक्षण करते हुए बेहतर तरीका से करने का हिदायत दिया विधायक दिनेश चौधरी जी ने यह भी कहा कि सडक़ निर्माण में कोई भी लापवाही नहीं बरति जाएगी केराकत विधायक जी ने जाते समय यह भी कहा कि कार्य को जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि राहगिरो को कोई भी पेशानियों का सामना न करना पडे ।
संवाददाता सुनिल यादव
In
