जौनपुर/केराकत….मुंबई पुलिस ने केराकत थाना क्षेत्र के सरोज बडेवर गाँव में की तलाशी…..

0
0

 

जौनपुर केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सरोज बडेवर मे मुंबई पुलिस ने आरोपी के घर ली तलाशी  मुंबई में मीरा रोड स्थित एस कुमारगोल्ड एवं डायमंड शाप मे हुई डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में क्षेत्र के आरोपी के घर में मुंबई पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली
वहीं मुंबई पुलिस के जाने से गांव में हड़कंप मच गया मुंबई में दिनेश कुमार निषाद केराकत के सरोज बडेवर गाँव का है पुलिस ने आरोपीयो के यहाँ से माल बरामद कर लिया उसी लूट मे बटवारे के माल को बरामद करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ सरोज बडेवर गांव पहुंची और दीनेष निषाद के निशानदेही पर लूट का माल बरामद हुआ यह जानकारी पुलिस ने भी नहीं दी।
तलाशी के बाद मुंबई क्राईम ब्राच के अधिकारी आरोपी को अपने साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए ।

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें