जौनपुर/चंदवक..एक दिन की महिला इस्पेक्टर बनी डोभी कछवन गाँव की बेटी…

0
0

 

डोभी गाँव की कछवन गांव की रहने वाली बेटी को बनाया गया एक दिन का इस्पेक्टर कछवन गाँव की रहने वाली मोनिका शर्मा s/o रमाशंकर शर्मा की बेटी भारत सरकार द्धारा उसके उज्वल भविष्य को देखकर जौनपुर जिले के चंदवक थाने का एक दिन का महिला थानाध्यक्ष बनाया गया उनके साथ एस आई पद पर नियुक्ति अंजली गुप्ता सुरेश कुमार गुप्ता चंदवक बाजार के मूल्य निवासी हैं एस आई अंजली का कहना है कि महिलाओं के साथ जब भी कोई छेडछाड करता है तो डायल1090 पर काल कर के अपनी घटना के बारे मे बताए ताकि मौके पर पुलिस पहुंच कर आपकी मदद कर सके जबकि वही महिला इस्पेक्टर का कहना है कि अगर कोई कारण वस1090 पर नहीं लगता है तो आप112 पर भी काल कर सकती।
साथ में महिला संगठन की एक साथ महिलाओं का भी समुह भी मौके पर मौजूद दिखाई दिया जिसमें
सोनी सिंह. प्रियंका सिंह. नगीना देवी. श्रुतिका भारतद्धवाज आदि मौजूद रही

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें