जिला पंचायत सदस्य डोभी की फेसबुक आई डी.से मैसेज करकें उनके करीबी लोगों से झासा देने वालो ने 35000 उड़ायें….
आज से लगभग एक .माह पहले किसी ब्यक्ति द्बारा उनके फेसबुक आई डी को हैक कर लिया गया था
वाड् संख्या 82 से जिला पंचायत सदस्य विरेन्द्र कुमार जोशी की आई डी से लगातार फेसबुक द्बारा पैसा मांग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था
अब तक ठग लोगों से 35000 रुपया ठग चुका हैं।
जोशी जी से पूछने पर पता चला कि हमारी आई डी हैंक हो गई हैं।
जोशी जी का कहना है कि शोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों को काफी शर्तक होने की जरूरत है।
संवाददाता सुनील कुमार यादव
In
