जौनपुर मछली शहर तहसील क्षेत्र के बरगुदर पुल सई नदी में शुक्रवार को सुबह लड़की की एक शव मिला,क्षेत्र में सनसनी

0
0

जौनपुर मछली शहर। तहसील क्षेत्र के बरगुदर पुल सई नदी में शुक्रवार को सुबह लड़की की एक शव मिला था.जिससे गांव में सनसनी फैल गई थी ।पुलिस पोस्टर पंपलेट चस्पा कर गांव के प्रधानों के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही कि रविवार को परिवार वाले थाने पर आकर लड़की के शव की शिनाख्त की और बताया कि लड़की कई तरह की गंभीर बीमारियो से पीड़ित थीं जिसका कई सालो से इलाज चल रहा था और बुधवार को उसकी मौत हो गई थी । बुजुर्गों की सलाह पर हमने नदी में प्रवाहित कर दिया था। पुलिस ने 72 घंटे मोर्चरी में रखने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा दिया था, मौत सामान्य बताई गई ।वहीं रविवार को लड़की का भाई माता ,चाचा और दादी थाने पहुंचे और शव को अपनी बहन बताया ,बताया कि मेरी बहन कई तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी जिसका काफी इलाज कराया गया था और बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई थी। गांव के आसपास के बुजुर्गों की सलाह पर उसे हमने नदी में प्रवाहित कर दिया था। परिजनों ने अपनी इस भूल को स्वीकार किया कि उसको कफन ना पहना कर उसी कपड़ों में प्रवाहित कर दिए थे। थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे के सामने फोटो और कपड़ों से पहचान कर परिजनों ने बताया कि उनके घर की लड़की का है।

संवाददाता
अनिल आर्या जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें