लाक डाउन के चलते कालीन मजदूर अपने घर जाने के लिए ठानी तो सूचना पर पहुंचा प्रशासन

0
0

जौनपुर /मडियांहू :- तहसील अंतर्गत कोचारी गांव में चल रही कालीन कि कारोबार में बिहार तथा झारखंड से आए हुए काम करने के लिए मजदूर लाक डाउन को बढ़ते देखकर उन्होंने अपने घर जाने के लिए ठानी तो सूचना प्रशासन को मिली मौके पर सुरेरी थाना के S.O तथा साथ में SDM समेत उच्च अधिकारी पहुंचे तथा उन कारीगरों से मुलाकात किए तथा उनसे उनके घर जाने का कारण भी पूछे और उनके घर न जाने की सलाह दिए तथा उसके साथ उनको करोना वायरस से बचने के लिए सलाह भी बताया गया कि आप जहां पर है वहीं पर रहिए तथा घर से बाहर नहीं निकले अभी जब तक लाक डाउन की स्थिति बनी है आप यहीं पर रहिए तथा साफ-सफाई में ध्यान रखिए अगर इसके अलावा और आपको कोई भी दिक्कत महसूस हो तो तुरंत संपर्क करें
जबकि कॉलिंग चलाने वाले मालिक बरमदेव मौर्या ने उनके रहने तथा खाने की भी व्यवस्था किए हैं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें