कबीर आश्रमके पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद

0
69
  • जौनपुर
  •  अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा  क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री देवानन्द रजक के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराही द्वारा दिनांक 08.07.2022 की रात्रि सदगुरू कबीर आश्रम ग्राम रामपुर कटाहित पर साधु / पुजारी ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तगण क्रमशः 1. सुबाष गौतम पुत्र पुद्दन गौतम निवासी गोहदा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. शिवराज सिंह उर्फ पिन्कू पुत्र फुलसिंह निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को ग्राम वारी पशु चिकित्सालय के पास से आज दिनांक 11.07.2022 की सुबह 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिन्हे बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
  • *घटना का संक्षिप्त विवरण-*  ग्राम रामपुर कटाहित स्थित सदगुरू कबीर आश्रम में दिनांक 08.07.2022 की रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर द्वारा आश्रम में रहने वाले साधु / पुजारी श्री ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह को महंत श्री विमलदास समझकर उनपर फावड़े से जान से मारने की नियत से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके सम्बन्ध में आश्रम में ही रहने वाले श्री केशवदास उर्फ रंजीत सिंह की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 171/22 धारा 307 IPC बनाम पंजीकृत हुआ । विवेचना से अभियुक्तगण सुबाष गौतम तथा शिवराज सिंह उर्फ पिन्कू का नाम प्रकाश में आया तथा यह तथ्य प्रकाश में आया की आश्रम की सम्पत्ति के उपभोग को लेकर अभियुक्तगण द्वारा साजिश के तहत यह घटना कारित की गयी है, इसके पूर्व भी इनके द्वारा आश्रम पर करीब दो वर्ष तक कब्जा किया गया था मुकदमे में  धारा 120B IPC की बृद्धि की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 11.07.2022 की सुबह 07.05 बजे ग्राम वारी पशु चिकित्सालय के पास से उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह कां0 दीपक यादव व कां0 राकेश कुमार के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सुबाष गौतम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जिसपर खून के निशान पड़े है, घटनास्थल के पास से बरामद कराया गया ।
    *नाम पता अभियुक्तगण-*
    1. सुबाष गौतम पुत्र पुद्दन गौतम निवासी गोहदा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
    2. शिवराज सिंह उर्फ पिन्कू पुत्र फुलसिंह निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात
    *बरामदगी-* घटना में प्रयुक्त एक अदद फावड़ा जिसपर खून के धब्बे लगे है ।
    *गिरफ्तारी टीम-*
    1. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव ।
    2. कां0 दीपक यादव, थाना मछलीशहर ।
    3. कां0 राकेश कुमार, थाना मछलीशहर ।
In