जौनपुर/ नौपेड़वा :-जिले में पिछले कुछ महीनों पहले चोरी हुई बालू से भरे दोनो ट्रक को बरामद कर लिया चोरी हुई ट्रक ढाबे से हुई थी चोरी जिसको आज बक्शा पुलिस टीम ने सफलता पाई l
चोरी हुई दो बालू बालू से भरे ट्रक को बक्शा पुलिस ने बरामद कर लिया है।जो बीते 22 अक्टूबर 2021 की शाम लगभग पांच बजे के करीब जौनपुर के कृष्णा ढाबा , पकड़ी चौराहा ,थाना बक्शा से दोनों बालू भरे ट्रक को उठा ले गए थे। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी न्यायालय से गुहार लगाई थी l तो वही न्यायालय के आदेश पर बक्शा थाने के आरोपी बंटी तिवारी,लाल जी,राजू सिंह,लल्लू यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिसको लेकर आवश्यक कार्यवाही चल रही थी। लगातार कार्यवाही के तहत बक्शा थाना की फोर्स ने आज सुबह दोनों ट्रक बरामद कर लिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट/हीरा मणि गौतम
In