खेतासराय/ शाहगंज /जौनपुर -शाहगंज (सोंधी)के झांसेपुर प्राथमिक विद्यालय पर अध्यापकों द्वारा बच्चों को 13 अगस्त2023 दिन रविवार को समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश आजादी का महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश के विषय में जानकारी दी गई। और क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहे। और कार्यक्रम भी किया। गया और जिसमें बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ नाचें। और बच्चों को मिड डे मील के तरफ से खाने में हेलुआ दिया गया।
पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट
In