शाहगंज/ जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी परवेज आलम भुट्टो ने शाम 5:00 बजे के लगभग जनसभा कियाl जिसमे पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में गांव के बड़े बुजुर्ग, महिला एवं नव युवा भी जनसभा में मौजूद रहे, परवेज आलम ने विपक्ष के तरफ इशारा करते हुए कहा मौजूदा सरकार के विकास कि बात कहते हैं पर , वही मौजूदा सरकार ने देश बेच दिया , नौजवानों को कोई रोजगार नहीं दिया l केवल जुमले बाजी करती हैं , परवेज आलम ने कहा कांग्रेस की सरकार थी तब गैस के दाम 400 – 450 हुआ करता था सरकार में गैस का दाम 1000 से पार हैl हमारी सरकार थी तो 65 रुपए लीटर पेट्रोल का दाम था मौजूदा सरकार में पेट्रोल120 रुपए में बिका हैl उन्होंने कहा मेरी सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी, और शाहगंज का गन्ना मिल जो बंद है उसको फिर से चालू किया जायेगा ताकि किसानों को अपना गन्ना बेचने में तकलीफ न होl
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
365 विधानसभ शाहगंज में कांग्रेस पार्टी का जनसभा
In