गांव विकास को लेकर गांव में नई चेतना की एक पहल घोषित विकास टीम

0
90

जौनपुर /खुटहन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा ग्रामसभा वनहरा में ग्राम विकास को लेकर कई वर्षों से तनाव का माहौल बना हुआ है बात यह है कि की ग्राम वनहरा कि पूर्वी बस्ती आज सिर्फ राजनीतिक गलियारे की एक कठपुतली सी बन कर रह गई। ग्राम वनहरा की पूर्वी बस्ती में लगभग 20 सालों से आज तक सिर्फ राजनीति हुई है और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कोई शौचालय से परेशान कोई नाली से परेशान किसी के पास रास्ता नहीं तो कोई आवास से परेशान जरूरतमंद बेचारे इस आस में बैठे हैं कि कोई उनका देखभाल करने वाला हो कोई उनकी चिंता करने वाला हो लेकिन बस आज तक वह राजनीतिक गलियारे में ही रह गए लोग राजनीति उनके पीछे करते हैं बस अपनों की होड़ लगी है गांव के हालात बद से बदतर हो गई है सभी लोग बस विकास के नाम पर इंतजार कर रहे हैं कोई नहीं है जो उनकी आवाज को सुनें इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए गांव के कुछ नवयुवक साथी मिलकर एक नई पहल के तहत नई आवाज को उठाने के लिए युवा भीम सेना सेवा संगठन। माननीय जितेंद्र कुमार जी के द्वारा तैयार किया गया जिसमें लगभग दर्जनों युवा साथी अपने पद अनुसार अपनी गरिमा को समझते हुए गांव के दबे कुचले लोगों को शिक्षा से वंचित लोगों का स्वास्थ्य से परेशान लोगों को देखते हुए गांव के युवा साथियों ने नई पहल के साथ यह कदम उठाया जो गांव के सर्वहित के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपना मार्गदर्शक मानते हुए गांव के समस्या का निदान करने के लिए समस्त लोग एकजुट हुए जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रामहित, कोषा अध्यक्ष राजकमल, उपकोषाध्यक्ष साहबलाल, सचिव उदयराज, उपसचिव रामजीत, कानून मंत्री मोतीलाल जी, संगठन मंत्री सनीकुमार, व्यवस्थापक योगेंद्र कुमार, संयोजक दिलीप कुमार व युवा अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सलाहकार विनोद कुमार आदि अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर गांव के विकास के लिए शपथ लिए।
संवादाता विनोद कुमार

In