जिला जौनपुर थाना कोतवाली शाहगंज ग्राम सभा सिद्धाई में नाली को निकालने को लेकर एक पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था जबकि वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि यह जो नाली निकाल रही है यह किसी की जमीन पर नहीं है यह सार्वजनिक जमीन पर बनाई जा रही है फिर भी पड़ोस के व्यक्ति द्वारा दबंगई वह प्रधान की ढीली ढलाई से नाली नहीं निकाला जा रहा है जिसे पानी की निकासी को लेकर काफी समय से परेशान है घर में ही पानी का बिखराव आए दिन बना रहता है वह बरसात में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है प्रधान और प्रधान द्वारा एक पक्ष का साथ देना के साथ यह कहना है कि जब बजट आएगा तब बाकी कार्य कराऊंगा वहां की रोड अवस्थित है लोगों का कहना है की प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है
पत्रकार की कलम की ताकत
In