महराजगंज(जौनपुर) – आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह सवंसा विकासखंड महाराजगंज के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय महाराजगंज ड्राई राशन उठान करके ग्राम सभा सवंसा आंगनबाड़ी केंद्र को रिसीव कराया जाता है। ग्राम आराजी सवंसा मिनी आंगनवाड़ी नीता निगम के द्वारा जनवरी ,फरवरी, मार्च ,अप्रैल, अगस्त ,अक्टूबर-नवंबर 2021 आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन रिसीव कराने के बाद भी वितरण नीता निगम द्वारा नहीं किया जा रहा था। जिस संबंध में 31 मार्च 2022 को वितरण के संबंध में आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय महाराजगंज को दिया गया 4 अप्रैल 2022 को जिला अधिकारी जौनपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी जौनपुर को लिखित का प्रार्थना पत्र देने के बाद भी केवल अक्टूबर-नवंबर नवंबर 2021 वितरण हो पाया । जनवरी फरवरी-मार्च अप्रैल 2021 का डाई राशन वितरण आज तक मिनी आंगनवाड़ी नीता निगम के द्वारा नहीं किया गया । 3 अप्रैल 2022 को जिसके संदर्भ संख्या 40019422015301 , 3/6 /2022 का संदर्भ संख्या 40019422031025, 4 जून 2022 का संदर्भ संख्या 4001942203108 , जनवरी , फरवरी-मार्च 2022 में आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के द्वारा ड्राई राशन रिसीव कराने के बाद भी नीता निगम मिनी आंगनबाड़ी द्वारा समूह को वितरण के संबंध में सूचना नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा के द्वारा ऑनलाइन 16/9/2022 को कराया ।
जिसका संदर्भ संख्या 40019422055 अप्रैल-मई में जून- सितंबर 2021 का राशन वितरण करवाया जाए इस संबंध में आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा द्वारा ऑनलाइन शिकायत किया ।
मिनी आंगनवाड़ी नीता निगम से पूर्व का राशन वितरण कराया जाए तभी अप्रैल मई-का राशन 2022 का रिसीव कराया जाएगा । इस संबंध में कोई जवाब ना आने के कारण दुबारा 20/9/2022 को जिसका संदर्भ संख्या 400192056345 ऑनलाइन शिकायत किया गया औऱ 22/9 2022 को बाल विकास परियोजना कार्यालय महाराजगंज को आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब तक पिछला जवाब नहीं मिलेगा तब तक अप्रैल-मई 2022 का राशन रिसीव नहीं करवाय जाएगा और मिनी आंगनबाड़ी द्वारा राशन वितरण में समूह को क्यों नहीं बुलाती है । जिसका जवाब बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 1/10 /2022 को देरी से लिखित जवाब दिया गया । समूह को बुलाना जरूरी है आगे से बिना समूह को सूचना दिए राशन वितरण नहीं दिया जाएगा ।
आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता भारती को 3 अक्टूबर 2022 को अप्रैल-मई2022 का राशन रिसीव कराया गया । बाल विकास परियोजना कार्यालय जून 2022 का राशन रिसीव करके उसी दिन बाल विकास अधिकारी महाराजगंज को नीता निगम का राशन रिसीव करवा दिया गया दिनांक 5/11/2022 बाल विकास परियोजना कार्यालय महाराजगंज से जुलाई माह 2022 का राशन रिसीव कराया गया 7/11/2022 को आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जून माह 2022 का डाई राशन वितरण नीता निगम मिनी आंगनबाड़ी द्वारा कराने के बाद ही जुलाई माह का राशन दिया जाएगा आज दिनांक 11/11/2022 केंद्र नंबर 1 से 3 तक राशन वितरण हो गया स्वयं सहायत समूह की जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज द्वारा कहां गया जून माह में राशन वितरण के समय समूह को बुलाया जाएगा आज दिनांक 11/11/2022 बाल विकास परियोजना अधिकारी से जब पूछा गया उन्होंने कहा हमसे मिनी आगनबाडी नीता निगम के वितरण में भूल हो गई हमने समूह को सूचित नहीं किया नीता निगम की राशन वितरण में बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिलीभगत से नीता निगम मिनी आंगनवाड़ी का राशन घोटाला करवाया जा रहा है । इसके अतिरिक्त एक दाल एक तेल एक दलिया हर महीने में कटौती की जा रही थी पूरे विकासखंड सभी केंद्रों से जिसका आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा द्वारा विरोध करने के बाद वर्तमान में कटौती भी बंद हो गई ।आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा द्वारा कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी बार-बार यही कहती थी तुम्हारा काम है रिसीव करा देना वितरण करे या ना करे चाहे सब घोटाला कर ले तुमसे कोई मतलब नहीं है। ड्राई राशन घोटाला जब अधिक हो जाने के कारण शासन द्वारा समूह को ड्राई राशन करके रिसीव कराने की जिम्मेदारी दे दिया गया इसके बाद भी बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज के द्वारा मिनी आगनबाड़ी नीता निगम को मिला कर बहुत बड़ी तादाद में राशन घोटाला किया जा रहा है । जिस के संबंध में कई पेपर कई चैनल पर खबर भी प्रकाशित हो चुका है फिर भी घोटाला बंद नहीं हो रहा है । शासन प्रशासन सब सो रहे हैं पूर्व में कई बार खबर मिनी आगनबाड़ी नीता निगम के घोटाले की खबर प्रकाशित होने के बाद लमहन मालती देवी बाल विकास परियोजना अधिकारी पूरे विकासखंड में सभी आंगनबाड़ियों राशन वितरण संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रमाणित सत्यापित विकासखंड महाराजगंज के सभी लाभार्थियों का हस्ताक्षर उनका मोबाइल नंबर सहित सूचना 7/ 10 /2022 को बाल विकास परियोजना अधिकारी सूचना मांगने के बाद भी आज तक सूचना उपलब्ध नहीं करा पाई । ऐसा प्रतीत होता है जौनपुर जिले में विकासखंड महाराजगंज में डाई राशन का घोटाला बाल विकास अधिकारी की मिलीभगत से बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है आगे देखना है शासन प्रशासन द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी मिनी आंगनवाड़ी नीता निगम के खिलाफ कारवाई कब होती है आज दिनांक 11 नवंबर 2022 तक आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 1 से 3 तक जून और जुलाई माह2022 का ट्राई राशन वितरण हो गया मिनी आंगनबाड़ी नीता निगम के द्वारा जून 2022 का भी राशन वितरण में न समूह को सूचित किया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज द्वारा भी सूचना नहीं दिया गया। आदित्य महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रेशमा का कहना जब तक पिछले महीने की वितरण की सूचना का स्पष्टीकरण नहीं मिलेगा तब तक जुलाई माह का राशन मिनी आंगनवाड़ी नीता निगम को नहीं प्राप्त कराया जाएगा । जिसका लिखित प्रार्थना पत्र दो कार्य दिवस में स्पष्टीकरण के संबंध में बाल विकास परियोजना कार्यालय महाराजगंज को 7 नवंबर 2022 को दे दिया गया है । आज तक जवाब नहीं मिला मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी महाराजगंज कार्यालय पर लटका रहता है ताला गायब रहते हैं सारे कर्मचारी