जल्दी की होड़ में रोड पूरा जाम नहीं रहा सब्र किसी का जनता पूरी परेशान

0
98

शाहगंज- खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटहन में खुटहन रोड शाहगंज की मरम्मत के समय टूटे हुए रोड की मरम्मत होने के कारण पूरा रोड जाम हो गया जबकि जल्दी सबको है कोई किसी से कम नहीं यदि ट्रैफिक का पालन करते हुए लोग एक साइड से आवागमन का रास्ता समझदारी के साथ निकालते तो जाम ना होता लेकिन जल्दी की होड़ में जनता हो रही परेशान ट्रैफिक पुलिस भी लोगों की समस्या को सुलझाने में खुद परेशान है कोई किसी को ना सुन रहा है सबको जल्दी है जिसके कारण पूरा रोड जाम हो गया। ना आगे जाने का रास्ता, ना पीछे जाने का, इसे देखकर यह पता चलता है कि कभी-कभी लोग खुद ही नासमझी के कारण अपने ऊपर समस्या को जानबूझकर ले लेते हैं।

शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In