जौनपुर/शाहगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय मार्केट न्यू पुल गुलामीपुर विकासखण्ड खुटहन जौनपुर मे डॉक्टर बी आर अंबेडकर चेतना समिति का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि माननीय राजीव यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख के द्वारा फीता काटकर समाज के सेवा में नेतृत्व कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सोच व सपने को व्यवस्था परिवर्तन की शिक्षा को शिक्षित समाज के परिवर्तन की बात की गई समिति के उद्देश्य शोषित सभी लोगों की आवाज अधिकारी कर्मचारियों तक पहुंचाना व उनके हक की लड़ाई में समिति व समिति के पदाधिकारी गण संपूर्ण रुप से समाज का सेवा मे न्योछावर रहेंगे।इस कार्यक्रम में इर्द-गिर्द गांव से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए इस कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय महोदय चंदन भगत एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद, संचालक अभय राम समाजसेवी, समिति के सचिव व अध्यक्ष रामचंद्र भारती, संयोजक विनोद कुमार पत्रकार ,अखिलेश कुमार, संतराम मौर्या, दिनेश, किंसराज, चंद्रशेखर, राय साहब, जितेंद्र कुमार, मोतीलाल, मनोज बिंद, माननीय हीरामणि ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़,माननीय लक्ष्मीकांत कौशल यूपी स्टेट हेड के मास न्यूज़ संदीप कुमार, राजकमल आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवाददाता विनोद कुमार
डॉक्टर बी० आर० अंबेडकर चेतना समिति का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न
In