तपती गर्मी में जाम को हटाने के बजाय मोबाइल में मस्त दिखे दरोगा उदय भान यादव

0
211

जौनपुर शहर में जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन तमाम तरह से व्यवस्था कर रहा है वहीं तपती गर्मी में अगर जाम लग जाये तो बुरी कटने लगती है।

वहीं आज दोपहर के समय पाठक पेट्रोल पम्प के सामने जाम से लोगों का बुरा हाल रहा वहीं SI उदयभान यादव महोदय जाम हटाने के बजाय मोबाइल में मस्त दिखें जब पत्रकार ने दरोगा जी से ऐसा क्यों कर रहें है तो दरोगा ने कहा मेरी मर्जी मेरा मन जैसा कहेगा वैसा ही करूंगा आप नियम का उल्लंघन कर रहे है तो दरोगा बोले नियम कानून मेरे जेब मे रहता है ऐसे ही पुलिस कर्मियों की वजह से सासन प्रशासन के मंसूबे पर पानी फिरता है इस पर प्रकरण को उच्च अधिकारी गम्भीरता से विचार करे।   ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

In