सरपतहा / जौनपुर
जौनपुर जिला के सरपंत हा थाना क्षेत्र के पूरा संभल शाह गांव में शुक्रवार शाम विवाहिता का उसके कमरे में दुपट्टा के सहारे लटकता हुआ मिला सूचना मिलते हुए पुलिस पहुंच करके शव को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि गांव निवासी अंतिमा 22 वर्ष पत्नी कुलदीप रजक शाम तक अपने कमरों से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने काफी आवाज दे लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ननंद ने बताया कि अन्दर से 2 वर्षीय बच्चे की रोने की आवाज लगातार आ रही थी आवाज आने लगे पता चला कि बच्चा अंतिमा के साथ ही कमरे में सो रहा था काफी प्रयास के बाद जब कमरा नहीं खुला तो अच्छेलाल (ससुर ) ने किसी तरह उसके कुंडी तोड़कर के दाखिल हुए जब कमरे का नजारा देखा तो हक्का बक्का रह गए अंतिम का शव दुपट्टे के सहारे लटका रहा उसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राअधिकारी चोब सिंह स्थाई थाना लक्ष्मण विक्रम सिंह ने शव को नीचे उतारा। मृतक का पति रोजी रोटी कमाने के लिए सूरत रहता था घर पर मृतक के ससुर व एक ननंद थी सूचना पाकर के मृतक के पिता देवी प्रसाद अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए बताया जाता है कि अंतिमा व कुलदीप 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था मृतक के परिजनों को आत्महत्या के जाच की मांग की है।
दुप्पटे से लटकता मिला विवाहिता का शव
In