जौनपुर- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 30 सितंबर 2023 को प्रातः 7:00 से 8:00 तक टी डी कॉलेज से पुलिस लाइन तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
मैराथन में स्कूली बच्चों को सम्मिलित किया जाएगा, मैराथन खत्म होने के उपरांत बच्चों व प्रतिभागियों को शपथ दिलाया जाएगा कि वे नशा से दूर रहे व उन्हें मैराथन में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। बी०एस०ए० व डी०आई०ओ०एस० के साथ क्रीडा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मैराथन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपजिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
In