गैरवाह शाहगंज/ग्राम सभा संसार पट्टी पोस्ट गैरवाह तहसील शाहगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी निक्कू पुत्र कलपू अपने पुश्तैनी मकान में रहते हैं ।जहां पर उनके दादा परदादा आज तक रहते आए हैं अचानक एक दिन बुलडोजर लेकर के लेखपाल और पुलिसकर्मी उनके घर पर आएऔर उनके घर के सामने बने एक छोटे से घर में जहां पर वह भोजन बनाने के लिए लकड़ियां रखता हैउसी को गिराने के लिए लेखपाल ने कहा लेकिन वहां तक आने के लिए एक पिपरमेंट लगे खेत को डांकना था खेत के मालिक ने उसमें से बुलडोजर जाने से मना कर दिया इसीलिए वे घर गिराने में असमर्थ हो गई इसी असमर्थता के कारण लेखपाल ने मकान मालिक से लिखवाया की एक हफ्ते में घर को अपने आप गिरा दो तुम्हें एक हफ्ते का मौका दिया जा रहा है
यहां पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अगर जमीन सरकारी हो तो उसमें जितने मकान बने हो सब खाली होनेचाहिए एक ही पर दबाव नहीं पढ़ना चाहिए क्योंकि ऐसा शासन का नियम तो नहीं होना चाहिए कि जमीन में से एक ही को हटाया जाए और सब बने रहे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह पांच विश्वा है जिसका नंबर 297 है ।जिसमें कई लोग मकान बनाकर रह रहे हैं ऐसा अगर एक के साथ हो रहा है तो शासन का नियम नहीं बल्कि पैसा लेकर के लेखपाल का नियम हो सकता है
वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अखंड नगर