खेत की सिंचाई के दौरान करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

0
81

शाहगंज (जौनपुर)शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में खेत की सिंचाई करने गए वृद्ध किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

उक्त गांव निवासी राम उजागिर चौहान (60) गुरुवार की शाम करीब चार बजे गांव स्थित अपने खेत में धान की रोपाई के लिए गया था। रोपाई के लिए विद्युत मोटर चालू करने के लिए जैसे ही बटन दबाया कि अचानक करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता विनोद कुमार

In