पारिवारिक’फिल्म उमस ‘का प्रमोशन डायरेक्टर और हीरो ने नारियल फोड़कर फिल्म का किया शुभारंभ

0
109

*#भारी भरकम भीड़ के साथ कलाकार भी रहे मौजूद

शाहगंज जौनपुर
अब शाहगंज के हिंद सिनेमा में अवधि भाषा में बनी पारिवारिक फिल्म *उमस* शुक्रवार को शाहगंज के हिंद टाकीज में डायरेक्टर मनोज कुमार व हीरो राकेश कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर पूजा पाठ के बाद रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज के पहले दिन प्रमोशन के लिए मुख्य कलाकारो के साथ प्रोड्यूसर मीरा राजभर सहायक डायरेक्टर संजय राज भी मौजूद रहे। इस दौरान भारी भरकम भीड़ दिखी ।

निर्देशक मनोज कुमार राजभर ने कहा कि फिल्म पूरी तरह परिवारिक है और दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं । फिल्म के हीरो राकेश गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग शाहगंज, बेलवाईं और आजमगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर की गई है । उन्होंने बताया कि बहुत सारे क्षेत्रीय कलाकारों को इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है । उन्होंने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील की और दावा किया कि इसे देखने के बाद निराश नहीं होंगे आप अपने परिवार के साथ आनंद पूर्वक इस फिल्म को देख सकेंगे और इसकी कहानी इस की घटना आपको और आपके परिवार को प्रेरणा देगी।
संवाददाता विनोद कुमार

In