चंदवक/आजमगढ़-वाराणसी मार्ग के तरांव मोड़ पर हल्के बरसात व हवा के कारण दोपहर में खड़ी कार के ऊपर पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया क्योंकि उसमें 6 वर्ष का बच्चा बैठा था।आनन फानन में लोगों ने किसी तरह बच्चें को बाहर निकाला।उसे मामूली चोट देख लोगों ने राहत की सांस ली।
क्षेत्र के पनिहर गांव निवासी अर्जुन यादव परिवार के साथ कार से वाराणसी की तरफ जा रहे थे।तरांव मोड़ पर रुके व पत्नी संग जूता लेने के लिए दुकान में चले गए।कार में छः साल का बेटा प्रिंस बैठा रहा।इसी बीच हल्की हवा के साथ बारिश होने लगीं जिसके कारण जर्जर महुआ का पेड़ कार पर गिर पड़ा।ऐसा देख वहां हड़कंप मच गया।अर्जुन व आस पास के लोग दौड़ कर कार के पास पहुंचे और किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से बच्चें को बाहर निकाला।बच्चें को लगीं मामूली चोट देख लोगों ने राहत की सांस ली।बच्चें का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।
कार के ऊपर गिरा पेड़ हुई क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचा बच्चा
In