ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान

0
105

शाहगंज (जौनपुर)शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

उक्त गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर देर शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया उसके जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त रितेश (21) उर्फ राकेश पुत्र रामलखन निवासी तिघरा खुटहन के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस ने स्वजनों को सूचना देते हुए उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संवादाता विनोद कुमार

In