अग्निपथ युवाओं के कारण जगह जगह हो रहे दंगो को शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ फोर्स हर चाैक पर तैनाक

0
70

आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अंतर्गत पवई चौक में बार बार रूट मार्च पैरा मिलिट्री पुलिस बल के साथ किया जा रहा है शांति ववस्था कायम रखने के लिए
अग्निपथ योजना को लेकर जिले में अलग अलग स्थानों पर युवाओं के द्वारा उपद्रव कर सरकारी वाहनों को आग के घाट उतार देने तथा विरोध करने से जो स्थिति बनी हुई है उसको शांत करने तथा दंगा ना हो प्रशासन पूरे जोर शोर से मिलिट्री फोर्स ओर पुलिस फोर्स के साथ शांत करने तथा किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे इस पर भरपूर प्रयास कर रही इसी कड़ी में फोर्स पुलिस प्रशासन पवई चौक तथा चकिया चौक ओर अन्य बाजार के चौकों पर युवाओं को शांति भंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने की कारवाही में जुटी हुई है
अग्निपथ योजना के तहत हुए जगह जगह पथराव ओर आग जनि के कारण जिले में शांति ववस्था कायम रहे इसके लिए जिले में धारा 144 तो लागू कर दिया गया है जो 17 अगस्त तक लागू रहेगा जिसके तहत दो से ज्यादा की संख्या में लोग भीड़ न लगाए ओर पुन: जिले में शांति ववस्था भंग ना हो
पत्रकार विकाश की रिपोर्ट

In