शाहगंज जौनपुर:-शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खुटहन विकासखंड इमामपुर में मजलिस ए बरसी का आयोजन किया गया जिसको शिया धर्मगुरु सैयद जाफर रिजवी द्वारा किताब किया गया कार्यक्रम का आरंभ तिलावत-ए कुरान ए पाक से हुआ कार्यक्रम का संचालन फसाहत रिज़वी द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि क्षेत्र के इमाम पुर निवासी सैयद कनीज खातून बिन्त सैयद सिब्ते हसन के इसल-ए सवाब में मजलिस ए बरसी का आयोजन किया गया
आयोजन में 14 वर्ष पूर्व पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन के परिजनों पर हुए अत्याचार को शिया धर्मगुरु सैयद जाफर रिजवी द्वारा बयान किया गया
जिसको सुनकर वहां पर उपस्थित हजारों श्रद्धालु में आंसू बहाए मौलाना जाफर ने बताया कि इमाम हुसैन के गम में आंसू बहाना भी अल्लाह की नजर में एक इबादत है
मजलिस में उपस्थित सैयद हिजाब इमाम पूरी सय्यद महताब हुसैन मौलाना सैयद शौकत रिजवी समेत क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे। शांति का माहौल रहा।
संवाददाता विनोद कुमार