ललई समेत दो सौ समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

0
52

जौनपुर/विधानसभा शाहगंज मे सोमवार को नगर में जुलूस निकालने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव ललई समेत दो सौ अज्ञात समर्थकों व 40 बाइक पर कोविड नियमों के उल्लंघन व आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज किया।
सोमवार को नगर के आजमगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी तिराहे से प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा निकाले थे। जो जेसीज चौक, मेन रोड होते हुए एराकियाना मोहल्ले में पहुंचकर समाप्त हुई थी। प्रत्याशी के पैदल रोड शो में भारी भीड़ रही। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि उक्त रोड शो बिना अनुमती के निकालने पर मुक़दमे की कार्रवाई की गई है।
संवाददाता विनोद कुमार

In