जौनपुर/शाहगंज स्थानीय विधानसभा 365शाहगंज के आईएमआईएम के जनसभा सबरहद गांव में आयोजित की गई जिसमे मुंबई के पूर्व विधायक वारिस पठान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे है और अपना हक और हिस्सेदारी लेकर रहेंगे।
वर्तमान विधायक सिर्फ कौम का वोट लेकर बैठ गए और भूल गए फिर चुनाव आया तो फिर कौम की याद आई इस बार जनता शिक्षित हो गई है सब जानती है। बीजेपी सरकार के गृहमंत्री को यह भी नहीं मालूम की 12के बाद इन्टर आता है। ये सरकार जुमले बाज सरकार है। कोई भी मुद्दा हो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब हमेशा जुल्म ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाते है उन्होने मौजूद जनता व मीडिया के माध्यम से जनता से अपील किया कि इस बार आईएमआई एम पार्टी के शिक्षित उम्मीदवार नायाब अहमद को भारी से भारी बहुमत से विजई बनाकर लखनऊ तक भेजने का काम करे जो भी क्षेत्र की समस्या है उसका समाधान किया जाएगा जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी,,कार्यक्रम में काफी संख्या में नगर एवं क्षेत्र वासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवादाता विनोद कुमार
अपने हक और हिस्सेदारी को लेकर रहेंगे वारिस पठान
In