करंट की चपेट में आने से हुई युवक मौत

0
41

जौनपुर-

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कायर गाव में बीती रात नग्न तार पर पैर पड़ने से गई युवक की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि
सलमान पुत्र समसुद्दिन उर्फ मदन (२२ वर्ष) विगत दिनों अपने बड़े भाई अरमान की शादी थी । जिसको लेकर घर पर डी जे लगा हुआ था । रात में लगभग 2:48 बजे बारिश होने से डी जे भीग ना जाए इसलिए दूसरी जगह रखने के लिए बाहर निकला और जमीन पर नग्न  तार  पर पैर पड़ने के  कारण विद्युत की चपेट में आने से तुरंत ही गिर पड़ा । परिजनों ने आनन फानन में लेकर निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉ० ने सलमान को मृत घोषित कर दिया । यह खबर सुनते ही परिजनों में शोक कि लहर दौड़ पड़ी ।

In