चिकित्साधिकारी डा. एस के वर्मा जी के अध्यक्षता मे गोष्ठी का आयोजन किया गया मंण्डल अध्यक्ष सजय सिंह द्धार फिता काटकर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया गोष्ठी डा.आर पी मौर्य द्धार सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यह हमारे मानव शरीर के रक्त प्रणाली को प्रतिरक्षा प्रणाली मानव शरीर के सड़न वाली कोशिकाओं को कमजोर कर देता हैं इस वायरल शरीर में प्रवेश कर जाता हैं तो H.I.V के जिवाणुe.d.v कोशिकाओं पर कब्जा करके शवेत रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुचाते हैं यह शरीर का सिस्टम खराब कर देता हैं शरीर कमजोर हो जाती हैं जिससे बिमारी जुखाम. खाशी.से लेकर टी बी तक के रोग खतरा बढ जाता हैं।
सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट
In
