जौनपुर/चंदवक..शांति व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क का किए फ्लैग मार्च

0
0

 

चंदवक, जौनपुर।पंचायत चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एस आई अजय पांडेय व सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में चंदवक बाजार,खुज्झी मोड़,अनेकपुर सहित अन्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया तो वहीं कोविड 19 .प्रकोप पुरा शहरों मे फैला हैं सरकार के तरफ से सारी सुविधा भी कराई जा रही हैं महामारी को देखते हुए भी लोगों को सरकार के द्धार काफी संख्या में वैकसिन भी लगाया जा रहा है ।जगह जगह कोविड का काफी संख्या चेकप भी किया जा रहा है । तो वहीं पालन सिखानेे वाले पुलिस ,फोर्स तैनात सभी सिपाही बिना मास्क के  बाजारों का भम्रण किया

रिपोर्टर सुनील कुमार यादव

In