जौनपुर/धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत भूलेमऊ ग्राम में किसानी से संबंधित बाते बताई गई, श्रीराम सलोनी की तरफ से भूलेमऊ में एक किसान मीटिंग रखा गया जिसमे किसान से सम्बन्धित बाते बताई गई जैसे मटर की खेती कैसे की जाती है अगर मटर में किसी प्रकार का रोग लग जाता है तो क्या करना चाहिए या कौन सी दवा का छिड़काव करना चाहिए और कौन सी बीज को कब और किस समय में बोना चाहिए। इस मीटिंग में काफी जनसंख्या में किसानों ने भाग लिया और खेती से जुड़ी जानकारियां भी हासिल किए मौके पर बाकेलाल मौर्य किसान बीज भण्डार धर्मापुर) जगदीश मौर्य. संजय मौर्य.सतीश चन्द्र मौर्य. महेंद्र यादव. रोहित यादव. अनिल यादव. रजिंद्र यादव.उमा पति यादव . ईनरदेव यादव.
पप्पू मौर्या. अनिल मौर्य. अमरदेव यादव. हरीनाथ यादव. सुरेश यादव पप्पू मौर्य आनंदपुर.मनोज राय
आदि लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
In
