Jaunpur:बदलापुर विधान सभा क्षेत्र में आये दिन दलित हो रहा मार-पीट और अभद्रता का शिकार,जौनपुर पुलिस मौन ?

0
0

जौनपुर:बदलापुर थाना क्षेत्र एक पीड़ित शिक्षक का FIR हुआ नहीं की दूसरी घटना को अंजाम दिया गया, आख़िर क्यों हो रहा है दलित के साथ अत्याचार,क्या इस अनुसूचित परिवार को न्याय मिलेगा,शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम मंगला प्रसाद जैसवार नि. ग्राम भेलूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर (उत्तर प्रदेश) का मामला सामने आया है इन्ही के बगल के पडोसी गाँव इनामीपुर आज दिनांक 08/05/2020 को समय 11वजे शिवकुमार (भोलू )गुप्ता के इशारे पर वर्तमान प्रधान चन्दन तिवारी  अपने 6 लोगो के साथ इनके सहन दरवाजे पर हमला बोल दिया जो माँ बहन को गंदी -गंदी और जातसूचक गालियाँ देते हुए मारे पिटे जिसमे 3 लोगो को बुरी तरह से चोटे आयी और उक्त लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें