कोखराज कौशाम्बी कोखराज थाना के समाधान दिवस में एसओ बलराम सिंह ने फरियादियों की बातों की समस्याओं को सुना और फरियादियों की तमाम समस्याओं का उन्होंने मौके पर निस्तारण किया समाधान दिवस में लोगो ने अपनी ब्यथा एसओ व कानून गो रियाज अहमद को सुनाया जिस पर न्याय की मांग की एसओ बलराम सिंह ने समाधान दिवस पर लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में जा कर विवादित मामलों को मौके पर जा कर निपटाने को कहा मौके पर कानून गो रियाज अहमद, लेखपाल मदन सिह ,अमर सिंह,अमन,अम्रत सिह,मान सिह, धर्म राज ,अनुराधा,दिलीप सिंह आदि लेखपालों की मौजूदगी रही समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का एसओ बलराम सिंह ने निर्देश दिया इस मौके पर चौकी इंचार्ज योगेश तिवारी, चौकी इंचार्ज सूबेदार बिंद सहित उप निरीक्षक पुलिस के जवान मौजूद रहे रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी
एसओ बलराम सिंह ने फरियादियों की बातों को सुना और तमाम समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
In
