आज़मगढ़/फरिहा में निशुल्क सेवा भाव में जुटे हैं धरती के भगवान, इस करोना जैसी घातक महामारी के दौरान लाकडाउन में गरीबों का कर रहे हैं निशुल्क में इलाज,व सलाह डॉक्टर नंदलाल यादव. प्रतिदिन करें गर्म पानी का सेवन कोरोना संक्रमण के अलावा गले में खराश स्टेप्टो काकल वायरस की वजह से भी हो सकती है उक्त बातें आयुष पाली क्लीनिक के डॉ नंदलाल यादव ने अपने क्लीनिक पर आए हुए लोगों को समझाते हुए कही वही मौसम परिवर्तन से बड़ी आर्द्रता के कारण साधारण flu सक्रिय है कोरोना को लेकर लोगों में बड़ी चिंता के चलते मौसम बदलने के कारण हुए बुखार और जुकाम को लेकर भी लोग कोरोना हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर रहे हैं जबकि इनका सामान्य इलाज भी किया जा सकता है डॉ यादव ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण हुआ जुखाम या बुखार स्वत: गर्म पानी के सेवन से भी सही हो सकता है इसके लिए लोगों में संक्रमण और फ्लू की सही जानकारी होनी चाहिए सामाजिक दूरी सबसे आवश्यक है उन्होंने कहा कि गले के संक्रमण के लिए स्ट्रैप्टो का कल वायरस को जिम्मेदार माना जाता है यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में ड्रॉपलेट्स के माध्यम से पहुंच सकता है इसलिए साधारण फ्लू में भी चिकित्सक खांसते या छीखते समय शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं इस संक्रमण में कई मरीजों को गले में सूजन भी होती है साधारण स्टेप्टो का कल संक्रमण 3 दिन से 5 दिन तक सक्रिय रह सकता है।
कोरोना से लड़ाई :फरिहा में निशुल्क सेवा भाव से जुटे हैं डॉक्टर नंदलाल यादव
In
