चन्दवक जौनपुर/ घर से निकला अधेड़ व्यक्ति दस दिन बाद भी नहीं लौटा घर

0
0

केमास न्यूज़/चन्दवक जौनपुर क्षेत्र के व्यक्ति गाँव निवासी अधेड़ विगत 17 अगस्त को घर से घूमने के लिए निकला परन्तु दस दिन वित जाने के बाद घर वापसी नहीं आया परेशान पन्ती द्धारा थाने में गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई है |बताते हैं कि महापुर गाँव निवासी 17 अगस्त को सुबह घर से घूमने निकले परन्तु दस दिन जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे |खोजबिन के बाद भी पता नहीं लगने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है|

केराकत से सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें