थाना करारी क्षेत्र में मिला युवती का सिर कटा शव

0
0

कौशांबी जनपद के थाना करारी क्षेत्र के अंतर्गत भैला मखदुमपुर गांव से गुजरी समदा नाहर मैं गुरुवार सुबह को खेतों पर काम पर जा रहे ग्रामीणों ने जब एक सिर कटी लाश देखी तो ग्रामीण भयभीत होकर भाग खड़े हुए आनन-फानन में ग्रामीणों ने अन्य लोगों को जब यह बात बताई तो मौके पर देखने वालों का तांता लग गया घटनास्थल के समीप पहुंचे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था कि किसी ने बेरहमी से यूवती की हत्या करके शव यहां फेंका है मामला अभी भी संदिग्ध बना हुआ है कि आखिर मारने वाले युवती के साथ क्या हुआ है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मृतक के समीप उससे संबंधित ऐसी कोई वस्तु नहीं पाई गई जिससे मृतक की शिनाखत की जा सके ग्रामीणों में इस बात का भय व्याप्त है कि नाहर सुखी होने के चलते घटना का पता चल गया है हो सकता है कि हत्यारे कहीं इसी क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम तो नहीं दे रहे हैं समूचे दिन ग्रामीण कयास लगाते रहे की आखिर युवक का कटा सिर कहां होगा सीओ मंझनपुर एडिशनल मंझनपुर का कहना है कि मृतक युवती के उम्र 30 या 35 वर्ष के बीच है शव को देखते हुए लग रहा है कि किसी ने बेरहमी से उसका सिर काट कर फेंका है अभी तक कटा हुआ सिर नहीं मिला है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम के मास न्यूज़ कौशाम्बी

In