सूरज कुमार पुत्र रामअधार ग्राम दयालपुर थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ का रहने वाला है वह अपनी दुकान दयालपुर मोड रानीपुर रजमो पर गोमती मे पान मसाला किराना स्टोर की दुकान चलाता है वह कल दिनांक 20 /07/2020 को रोज की भांति लगभग 7:00 बजे दुकान को बंद कर ताला लगा कर घर चला गया जब सूरज सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी दुकान को खोलने के लिए गया तो मौके की स्थिति देखकर भौचक्का रह गया गोमती का ताला टूटा हुआ था तथा गोमती में रखा हुआ सारा सामान गायब हो गया था गल्ले में रखा हुआ दो हजार नगदी और सभी सामान लगभग 40से45 हजार का सामान चोरी हो गया मौके पर सूरज ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया इसमें की डायल 100 नंबर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन ही मिल पाया जनमानस का कहना है आखिर कितने दिनों तक यह चोरियां होती रहेंगी लगभग 2 सप्ताह में चार दुकानों का ताला टूट चुका है और चोर बेफिक्र घूम रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन उन चोरों को नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही चोरियां पुलिस प्रशासन सो रहा चैन कि नींद
In
