Kmassnews/फरीदाबाद नीलम चौक पर रेड रोज मसाज पार्लर में हो रहा है जिस्मफरोशी का धंधा कल के मांस न्यूज़ की टीम ने जब स्पा में कॉल किया तो उन्होंने बताया कि ₹600 मसाज की फीस है मगर आपको ₹500 देने हैं डिस्काउंट करके और सेक्स करने के लिए आपको पार्लर में आ कर बात करनी पड़ेगी जब हमने वहां जाकर बात की तो उन्होंने बताया 1500 रुपए में सारी सर्विस मिल जाएगी उसके बाद हमने एनआईटी 5 के पुलिस स्टेशन में फोन किया और उन्हें बताया कि रेड रोज मसाज पार्लर में जिस्मफरोशी का काम हो रहा है फोन करने के 30 मिनट बाद पुलिस आई और उन्होंने अपनी कार्रवाई की उसके बाद जब हम आज उनसे मिले तो पुलिस ऑफिसर देवेंद्र जी ने कहा कि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती हम उनका मसाज पार्लर बंद नहीं कर सकते आवाज की रिकॉर्डिंग पर कोई केस नहीं बनता उनका कहना है कि जब तक पांच छे लड़कियों को वहां पर नहीं पकड़ लेते तब तक कोई कार्यवाही नहीं होगी पुलिस ऑफिसर के नाम देवेंद्र जी व महावीर जी हैं और एक लेडीस कांस्टेबल उनके साथ आई थी।
रेड रोज मसाज पार्लर में हो रहा है जिस्मफरोशी का धंधा,पुलिस कर रही है नज़रअन्दाज़
In
