अखंड नगर थाने के अंतर्गत हरपुर गांव में आपसी बच्चों के विवाद के चलते शुक्रवार दिनांक 26 मार्च को आपस में मार-पीट हो गई ,जिसके चलते कई लोग घायल हो गए हैं, घायलों में मंगल कुमार पुत्र रविंद्र कुमार, हरकेश पुत्र राम सुरेश, गजेंद्र पुत्र वंशराज, साहिल पुत्र इंद्रेश ,संगम पुत्र रविंद्र कुमार हैं।घायलों में गजेंद्र पुत्र वंश राज की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है लेकिन अभी तक होश नहीं आया है और साहिल पुत्र इन्द्रेश संगम पुत्र रविंद्र कुमार भी लखनऊ भर्ती है इलाज चल रहा है।
गांव वालों के मुताबिक दिन में मारपीट होने के बाद डायल 112 ने आकर दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया था लेकिन रात में कुछ गुंडे किस्म के लोग जिनके नाम विशाल ,विक्रांत ,विजय पुत्र अज्ञात ग्राम खानपुर पिलाई के निवासी हैं आ गए जोकि गांव वालों के साथ मारपीट करने लगे जिसके कारण गुस्साए ग्रामीणों ने उनको मारने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह से भाग निकले उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया।
बताया जाता है की घायल व्यक्ति गजेंद्र पुत्र वंश राज अभी भी कोमा में है वह अपने भाई की ससुराल में आया था जो कि पवई थाने के अंतर्गत ग्राम कछरा जिला आजमगढ़ का निवासी है और सीता राम पुत्र राम समुझ के घर यह जानने के लिए गए हुए थे कि आपस में झगड़ा क्यो हुआ, लेकिन सीताराम पुत्र राम समुझ ,राजित राम पुत्र राम समुझ, विकास पुत्र राजित राम आशुतोष पुत्र सीताराम ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट–राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
