हरियाणा फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद पुरानी चुंगी कई दुकानों में आटे के कट्टे पर मैन्युफैक्चर डेट है। लेकिन एक्सपायरी डेट नहीं होती हैं। क्या हॉलसेल वाले और दुकानदारों की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है अगर कुछ पूछा जाता है। तो वह कंपनी पर इल्जाम डाल देते हैं। आटे के कट्टो को 30 व 45 दिन के अंदर इस आटे को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस पर मैन्युफैक्चर डेट नहीं लिखी गई है क्या कंपनी ही ऐसे काम कर रही है। अगर कोई एक्सपायरी डेट का आटा ले जाता है उसे कुछ बीमारी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह दुकानदार ऐसे ही आटे के कट्टे को सेल करते रहेंगे। जब इनसे पूछा जाता है तो यह बताते हैं ऐसा करने के लिए क्या कंपनी इन्हें कहती है।क्यों प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है।कब तक ऐसे ही दुकानदार अपने कार्य को पूर्ण करते रहेंगे।
रिपोर्टर
रागिनी शर्मा
In
