सिराथू कौशाम्बी जनपद पर पड़ रही जबरजस्त ठंड व गलन से लोग परेशान है । सबसे ज्यादा समस्या गरीब व निर्बल वर्ग के लोगों के सामने है । दिन तो किसी तरह कट जाता है लेकिन सर्द भरी रातों को काटना उनके सामने मुश्किल होता है। ऐसे में उन्हें ठंड से राहत प्रदान करने हेतु डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य लगातार क्षेत्र में कंबल वितरण का काम कर रहे है । गरीब जनता इस ठंड में कंबल पाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर रही है ।
रविवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य ने सिराथू ब्लॉक में लगाये गए कार्यक्रम में गरीब, असहाय, विधवा, विकलांगो को ठंड से बचने के लिए कंबल व शाल का वितरण किया । वितरण के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है तथा ठंड से बचाना ही हमारा उद्देश्य है । इसके बाद उन्होंने इसी ब्लॉक के रमसहाईपुर के भानपुर का पुरवा व अफजलपुरवारी में कंबल व शाल का वितरण किया। कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा जिलामंत्री जगदीश सरोज, दुर्गा प्रसाद मौर्य, तूफान सिंह, सूरज विश्वकर्मा, रिंकू मौर्य ,हीरालाल सरोज आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़
गरीबो की सच्ची सेवा और उन्हें ठंड से बचाना ही हमारा उद्देश्य : योगेश मौर्य
In
