चुनाव चिन्ह वितरण में आरओ ने किया हेरा फेरी आरो ने क्या धांधली

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बसौली के वार्ड क्रमांक 7 से वर्ग क्रम के अनुसार चुनाव चिन्ह का वितरण नहीं किया गया परिणाम आने के बाद वर्ग क्रम के अनुसार प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जो कि गलत है सुरेश द्वारा और गांव के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है सुरेश पिता का नाम सुमेर चुनाव चिन्ह आम का आवंटन किया गया था सुरेश के विपक्षी बाल गोविंद पिता का नाम तेजबली का चुनाव चिन्ह ओखली का आवंटन किया गया था प्रचार प्रसार करने के बाद चुनाव चिन्ह आम को विजई घोषित किया गया था किंतु प्रमाण पत्र देते समय अधिकारियों ने अपनी गलतियों को छुपाने के लिए वर्ग क्रम के अनुसार आवंटन होने वाले चुनाव चिन्ह के अनुसार बाल गोविंद को आज विजयी घोषित किया जा रहा है जिससे लोगों ने भी आपत्ति जताई
सुरेश का कहना है कि कार्यालय से जो चुनाव चिन्ह मुझे मिला मैं उसका प्रचार किया और मैं जीत गया पर भी आरो ने मेरे जीत का प्रमाण पत्र मुझे ना मिल कर हारे हुए प्रत्याशियों को क्यों मिल रहा है आरो में धांधली किया है।
संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़ तहसील

In