नगर आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा

0
0

Kmassnews/आज आम आदमी पार्टी मथुरा ने वार्ड नंबर 58 के लोगो के साथ कृष्णापुरी रोटी गोदाम से लेकर नगर निगम नगर आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। नगर आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा । नगर आयुक्त के अधिकारीओ बोटल मे पानी लेजाकर दिखाया। और बताया 10-10 दिन तक घरो मै पानी नही आता। ये देखकर अधिकारीओ पसीना आने लगा। तुरन्त JE साहब को जांच के लिए भेजा गया। जांच मे दूषित पानी मिलने पर हमको आश्वासन दिया है आने वाले मंगलवार तक दूषित पानी की समस्या खत्म करदी जायेगी। मंगलवार तक शुद्ध पानी की सप्लाई टेकंर से दी जायेगी।
आम आदमी पार्टी मथुरा का कहना है अगर मंगलवार रात तक नगर आयुक्त ने पानी की समस्या ठीक नही की तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा तब तक समस्या खत्म नही होगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें