Kmassnews:जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में रविवार को नीम के पेड़ से अधेड़ की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
बतादें कि परसुपुर गांव निवासी नंदलाल शर्मा(48) रविवार सुबह उसकी लाश घर के पास ही नीम के पेड़ से लटकती मिली। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को मुखबिर की सूचना पर बरमलपुर गेट के पास से पुलिस बल के साथ तीनों अपराधियों को धर दबोचा पकड़े गए आरोपियों प्रेमचंद यादव पुत्र नंदलाल,जयप्रकाश यादव पुत्र मुखराम यादव,भोला यादव पुत्र रामलाल यादव, पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए चालान भेज दिया है
In
