मछली पकड़ने के लिए लोगोने सरकारी नाले को बांधा कई बिगहा फसलें जल मे तबदील किसानों ने किया प्रदर्शन

0
0

आजमगढ़/मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानांतर्गत पुष्पनगर गांव के पास सरकारी नाला (ड्रेन) जो अरनौला, खेतापट्टी, पुष्पनगर सहित दर्जनों गांव के बारिश का पानी लेकर गद्दोपुर के पास कुंवर नदी में मिलती है जिसको मछली पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने सफेदा की बल्ली, बांस, जाल, डालकर पूरे नाले को पांच जगहों पर बांध दिया है, पानी रुक जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों की धान की फसल जलमग्न हो गई है। शनिवार को सुबह महुवारा खुर्द, पूराकिशुनी, पुष्पनगर सहित अन्य गांव के दर्जनों लोगों ने बांधे हुए नाले के पास पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया तथा नाले को बांधने वाले मनबढो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बताया कि पुष्पनगर राजभर बस्ती के कुछ लोगों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए सरकारी नाले को बांध दिया गया जिससे हम लोगों की सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई तथा कुछ खेतों में पानी भर जाने से धान की रोपाई भी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से नाले के बहते पानी को अवरूद्ध करने वाले मनबढो के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में पुछे जाने पर तहसीलदार मार्टिनगंज प्रेमकुमार राय ने बताया कि जो लोग मछली पकड़ने के लिए नाले के पानी को बांध रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर रामबचन बिंद, राम आसरे बिंद , अनिल मिश्रा, कांता विंदू, बुधई राजभर, रामू प्रजापति, मुरली राजभर, कपिलदेव मिश्रा, मो० जकरिया आदि लोग मौजूद थे। गांव के पास सरकारी नाला (ड्रेन) जो अरनौला, खेतापट्टी, पुष्पनगर सहित दर्जनों गांव के बारिश का पानी लेकर गद्दोपुर के पास कुंवर नदी में मिलती है जिसको मछली पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने सफेदा की बल्ली, बांस, जाल, डालकर पूरे नाले को पांच जगहों पर बांध दिया है, पानी रुक जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों की धान की फसल जलमग्न हो गई है। शनिवार को सुबह महुवारा खुर्द, पूराकिशुनी, पुष्पनगर सहित अन्य गांव के दर्जनों लोगों ने बांधे हुए नाले के पास पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया तथा नाले को बांधने वाले मनबढो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बताया कि पुष्पनगर राजभर बस्ती के कुछ लोगों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए सरकारी नाले को बांध दिया गया जिससे हम लोगों की सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई तथा कुछ खेतों में पानी भर जाने से धान की रोपाई भी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से नाले के बहते पानी को अवरूद्ध करने वाले मनबढो के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में पुछे जाने पर तहसीलदार मार्टिनगंज प्रेमकुमार राय ने बताया कि जो लोग मछली पकड़ने के लिए नाले के पानी को बांध रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर रामबचन बिंद, राम आसरे बिंद , अनिल मिश्रा, कांता विंदू, बुधई राजभर, रामू प्रजापति, मुरली राजभर, कपिलदेव मिश्रा, मो० जकरिया आदि लोग भी मौजूद थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें