प्रयागराज करछना विकास खंड मुख्यालय पर अखलेश यादव के निर्देशानुसार 26 जनवरी के मौके पर ब्लॉक प्रमुख विजय राज सिंह राजू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ किसानों के समर्थन में सरकार विरोध यात्रा निकाल कर जताया विरोध। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ किसानों के समर्थन में सरकार विरोधी यात्राप्रयागराज करछना विकास खंड मुख्यालय से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगे संडे पार्टी का बैनर लेकर साधु कुटी बेला चौराहा करछना तहसील होते हुवे जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए वापसकरछना विकास खंड मुख्यालय पहुच कर धरना प्रदर्शन को समाप्त किये ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद पाण्डे ने कहा की यह सरकार धरती माता को बेचने की काम कर रही है सरकार किसानों की हितैषी होने का दिखावा करती है. किसान पिछले एक महीने से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर खुले आसमान तले आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। केंद्र सरकार कितनी भी सख्ती बरत ले लेकिन धरना समाप्त नहीं होगा. केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को मानकर कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।वही विजय राज सिंह ने कहा कि सरकार किसान व गरीबों का शोषण कर रही है उन्होंने ने कहा दिल्ली में बार्डर पर किसान आन्दोलन के दौरान मर रहा है सरकार आंख बन्द कर बैठी है और पुजी पतियों की जेबें भर रही है सारी सरकारी चीजें पूंजीपति के हाथों बेची जा रही हैं इस मौके पर धरना प्रर्दशन में हसंराज सिंह , कुलदीप सिंह , मुख्तार अहमद, इन्द्र बली सिंह , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वही मौके पर सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए थानाध्यक्ष करछना अनिल कुमार सिंह के साथ पुलिस बल तैनात रही।
प्रयागराज से
ब्यूरो रिपोर्ट महावीर सिंह
