आजमगढ सरायमीर थाना पुलिस मुठभेड़ में एक अदद अबैध तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कार0 315 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर किया मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधीयो व वाँछितो व वाहन चोरो की गिऱफ्तारी तहत सरायमीर थाना उ0 नि0 श्री विपिन कुमार सिंह , उ0नि0 श्री आशुतोष मिश्रा अपने हमराही हे0 का0 धनन्जय गुप्ता, हे0 का0 ओम प्रकाश सिंह, का0 कौशल राजभर के साथ दिनांक 10.11.2020 को क्षेत्र का दौरा कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कुवर नदी ग्राम संजरपुर के किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है पुलिस ने सूचना पाते ही कवर नदी के पास पहुंची तो वहां खड़ा युवक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा पुलिस ने हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ कर जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद खोखा कार0 315 बोर बरामद की पूछताछ करने पर वह अपना नाम-पता फैशल पुत्र अतिकुर्रहमान सा0 कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ बताया थाने पर लाकर पुलिस ने मु0अ0सं0 215/20 धारा 307 भादवि मु0 अ0 सं0 216/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।
सरायमीर थाना पुलिस मुठभेड़ में एक अदद अबैध तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कार0 315 बोर के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
In
