चंदवक/क्षेत्र डोभी अन्तर्गत मढ़ी,मठिया गॉव में तकरीबन दो सौ आबादी वाला गॉव मुसहरों का है जिनका जीवन मुश्किलो भरा है ! ना घर है और ना गॉव के अंदर जाने का रास्ता है किसी तरह से अपनी जिंदगी जी रहे इन लोगो को जब समाजसेवी अजीत सिंह के बारे में पता चला तो भारी संख्या में लोग उनके घर पहुचकर अपनी आप बीती सुनाई ! अजीत सिंह उनकी आप बीती सुनने के बाद मुसहर बस्ती में खुद जाकर उनका हाल जाना इस बाबत जब अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां आकर और इन लोगो को देखकर बहुत तकलीफ हुई यहां तकरीबन 83 परिवार सहित कुल दो सौ आबादी वाला गॉव है और अब तक करीब चौदह लोगों को ही आवास दिया गया ! मैं जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन से गुहार लगाऊंगा की इनकी मदद की जाय और अपनी मेहनत व सराहनीय कार्यो से प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सराहे जाने वाले हमारे यसस्वी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से भी इन लोगो को हो रही समस्यायों से अवगत कराया जाएगा ताकि सुजानगंज जैसा मुख्यमंत्री आवास यहां भी बनवाया जाय वहाँ मौजूद लोगों में मनीष सिंह,सुजीत सिंह,जामवंत बनबासी,सबलू बनबासी,रामाश्रय बनबासी,गणेश बनबासी सहित सैकड़ों महिलाये व पुरुष उपस्थित रहे
राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सुजानगंज मॉडल मढी मठिया में 83 मुसहर परिवारों का जीवन बद से बत्तर स्थिति में जीने को मजबूर
In
