स्कूटी सवार दो युवतियों को बचाने में ट्रक पलटा

0
0

जिला गाजीपुर के जंगीपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुआ।वाराणसी के तरफ से आ रही एक ट्रक जो की मऊ के लिए जा रही थी।जंगीपुर बाजार पार करके ट्रक थोड़े दुर अभी पहुंची थी कि अचानक से दो युवतियां ट्रक के सामने आ गई।ड्राइवर उन स्कूटी सवार दो युवतियों को बचाने के चक्कर में ट्रक को थोड़ा इधर उधर मोड़ने लगा।ट्रक भी बहुत तेज गति से था।जिसमे पत्थर लदा हुआ था।अचानक से ट्रक को मोड़ने मे ट्रक पूरी रीति से पलट गया।लेकिन संयोग ये था कि इतना बुरी तरह से ट्रक पलटने पर भी ड्राइवर और हेल्पर बाल बाल बच गए।इसे ईश्वर की मेहरबानी ही कह सकते है। जिन्हें ग्रामीणों को मदद से ट्रक से बाहर सुरक्षित निकाला गया।
कासिमाबाद तहसील संवादाता गौतम कुमार

In